आजमगढ़. पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन ने लाल चंदन की तस्करी करने का अनोखा तरीका अपनाया था. उसी तरह दो शातिर तस्कर गांजे की तस्करी कर रहे थे. लेकिन शायद तस्कर ये भूल गए थे कि वो फिल्म थी. पुलिस ने आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए 70 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ दबोच लिया. तस्कर ने गांजा तस्करी का जो तरीक अपनाया था, उसे देख पुलिस भी हैरान रह गई.
इसे भी पढ़ें- यहां मुर्दे का इलाज होता है! ‘नकारा सिस्टम’ के नाक नीचे चल रहा लूट का खेल, पैसों के लिए मरे इंसान का हुआ ट्रीटमेंट, उसके बाद जो हुआ…
बता दें कि पूरा मामला रानी की सराय थाना क्षेत्र का है. पुलिस सेमरहा अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को ऑटो से गांजा तस्करी करने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने एक ऑटो को रुकवाया. ऑटो खाली था, कोई सवारी नहीं बैठी हुई थी. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि ऑटो की छत मोटी थी. जिसके बाद जांच की गई तो एक चेंबर बना हुआ था. जिसे खोलकर देखा गया तो पुलिस को गांजे की थैलियां नजर आई.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ बांट रहा योगी सरकार का सिस्टम! फूड पॉइजनिंग से मानसिक रूप से विक्षिप्त 2 बालिकाओं की गई जान, 20 से अधिक भर्ती
पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत 7 लाख से अधिक आंकी जा रही है. पुलिस ने मामले में 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों की पहचान मास्टर साहनी और सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें