आजमगढ़. वैसे तो यूपी पुलिस और यूपी सरकार बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करती है, लेकिन दावे में सच्चाई कम ही नजर आती है. ऐसा होता तो यूपी पुलिस की पिटाई के मामले आए दिन सामने न आते. एक बार फिर पुलिस के पिटाई का मामला सामने आया है. जहां गाने को लेकर बराती और घराती आपस में भिड़ गए थे. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.
इसे भी पढ़ें- ‘माफियामुक्त, गुंडामुक्त और दंगामुक्त हो चुका UP’, CM योगी का बड़ा बयान, सपा को आड़े हाथ लेते हुए कही ये बात…
बता दें कि पूरा मामला बलिया के शादियाबाद गांव का है. जहां बारात आई हुई थी. इस दौरान गाना बजाने को लेकर बरातियों और घरातियों के बीच लड़ाई हो गई और दोनों पक्ष ने एक-दूसरे को जमकर पीटा. उसके बाद बरातियों पर घरातियों ने गाड़ी चढ़ा दी. घटना में कई लोग घायल हो गए. जिसके बाद बराती लड़की वालों के घर पहुंचे तो घरातियों ने डंडे से हमला कर दिया. मारपीट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत का खौफनाक अंजामः रात के अंधेरे में प्रेमिका के कमरे में घुसा प्रेमी, फिर जो हुआ…
इस दौरान पुलिस पर पथराव कर दिया. हमले में 3-4 पुलिस वाले घायल हो गए. हमला होता देख पुलिस वालों ने अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद हमलावरों पर काबू पाने के लिए पुलिस की टीम भेजी गई. वहीं मामले में पुलिस ने 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. हमलावरों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें