आजमगढ़. हत्या की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 24 घंटे पहले एक महिला के हत्या के आऱोप में पुलिस ने उसके आशिक को ही गिरफ्तार किया है. आशिक ने अपनी प्रेमिका की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के पास से महिला का फोन और कत्ल में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल लिया है.
इसे भी पढ़ें- ये बीवी कम, बला ज्यादा: पत्नी ने दबाया मुंह, प्रेमी ने गोदा चाकू, मोहब्बत में 4 बार मौत की स्क्रिप्ट लिखने के बाद भी ऐसे बच निकला पति…
बता दें कि पूरा मामला पवई थाना क्षेत्र का है. जहां 24 घंटे पहले अमरावती नाम की एक महिला की हत्या की गई थी. घटना के बाद पति ने थाने में शिकायत कर 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विकास को गिरफ्तार किया. इस दौरान उससे कड़ाई से पूछताछ की गई और उसने हत्या करने की बात कुबूल ली.
इसे भी पढ़ें- बंद कमरे में ‘हवस की क्लास’: जादू दिखाने छात्रा को ले गया टीचर, अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ जो किया…
विकास ने पूछताछ में बताया कि अमरावती से उसके प्रेम संबंध थे. किसी वजह से दोनों की बातचीत बंद हो गई थी. घटना वाले दिन दोनों की मुलाकात हुई और झगड़ा हुआ. इस दौरान प्रेमिका अमरावती ने उसे मारा था. जिससे वह गुस्सा में आ गया और पास में रखी कुल्हाड़ी से उसके गर्दन में हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें