लखनऊ. सत्संग के बहाने बलात्कार करने वाला बाबा सच्चिदानंद कई वर्षों से पुलिस के साथ आंख मिचौली कर रहा था. इस पर 50 हजार का इनाम रखा गया था. बलात्कारी बाबा सच्चिदानंद को लखनऊ की एसटीएफ टीम ने अमरोहा से गिरफ्तार कर बस्ती पुलिस के हवाले किया. उस पर जिले के कोतवाली थाना में बलात्कार समेत अन्य धाराओं में 6 और लालगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज है.

बता दें कि 2017 से बस्ती पुलिस को बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद की तलाश थी. बस्ती में अमहट पुल के पास बने संत कुटीर आश्रम के बाबा सच्चिदानंद पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस की आंखों मे धूल झोककर फरार आरोपी बाबा को तब से आज तक पुलिस खोज रही थी. बलात्कारी बाबा के नाम भी अनेक है, सच्चिदानंद उर्फ दयानंद उर्फ भक्तानंद उर्फ प्रशांत कुमार उर्फ संत कुमार जैसे उसके नाम हैं. मीठापुर गुमटी गया परमा बिहार के रहने वाले इस बलात्कारी बाबा के बस्ती में कई आश्रम थे. बाबा के ऊपर अपनी ही शिष्याओं, साध्वियों के बलात्कार और यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें – कोरोना की आड़ लेकर जेल से बाहर आना चाहता था बलात्कारी बाबा, सरकार ने कहा, ना बाबा ना… 

कई वर्षों से फरार बाबा के आश्रम की तत्कालीन सीओ सिटी आलोक सिंह ने कुर्की तक की कार्रवाई की थी, लेकिन बाबा पुलिस के हाथ नहीं आया था. बाबा सच्चिदानंद का जाल देश के कई राज्यों में फैला होना बताया जाता है. बिहार का रहने वाला बाबा सच्चिदानंद भोली भाली जनता के साथ पहले पूजा पाठ का नाटक करवाता था फिर नाबालिग लड़कियों को अपने यहां दासी बनवाता था ,फिर शुरू होता था लड़कियों के यौन शोषण का सिलसिला. इस घिनौनी करतूत में बाबा के साथ कुछ साध्वी भी शामिल थी. बाबा कहता था बाबा के साथ रहने से मोक्ष की प्राप्ति होगी.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC