फिरोजाबाद। एंटी करप्शन टीम ने विकास भवन में तैनात बाबू राजेश कुमार को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। रिश्वत आंगनबाड़ी केंद्र का सरकारी भवन आवंटन करने के नाम पर मांगी गई थी। मौके से राशि बरामद कर बाबू को हिरासत में लिया गया। टीम ने कहा कि सरकारी कामकाज में रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रिश्वतखोर को पकड़ने के लिए बिछाया जाल

बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन विभाग को शिकायतकर्ता राधेश्याम ने लिखित मे शिकायत दी थी। जिसमें उसने कहा था कि विकास भवन में कार्यरत बाबू राजेश कुमार उससे आंगनबाड़ी भवन का आवंटन कराने के लिए पाँच हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने छानबीन की और रिश्वतखोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

READ MORE: Bareilly Violence: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को भेजा जेल, 48 घंटे के इंटरनेट बंद

बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम की प्लानिंग के मुताबिक तय जगह पर शिकायत कर्ता ने बाबू राजेश कुमार को रकम सौंपी। बाबू ने जैसे ही पैसे लिए एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने उसे तत्काल दबोच लिया। उसके कब्जे से 5,000 रुपये बरामद किए गए। जिसे तत्काल प्रभाव से मौके पर सील कर लिया गया। बाबू को पकड़ने के बाद उसकी पूछताछ की जा रही है।