लखनऊ. उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में युवती का डांस करते वीडियो वायरल होने के बाद ट्रस्ट ने नई पहल की है. हुसैनाबाद ट्रस्ट ने आने वाले टूरिस्ट में महिलाओं को स्टोल बांटे. इमामबाड़ा में महिलाओं को स्टोल पहनकर अंदर जाने की इंट्री मिल रही है.
ट्रस्ट ने आने वाले सभी टूरिस्टों को फोटो या वीडियो लेने को मना किया है. ट्रस्ट द्वारा मेन गेट पर कैमरा रखने के साथ इमामबाड़ा में फोटो लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इंट्री गेट पर ही इमामबाड़े में प्रवेश करने वालों के बैग चेक होते है.
बता दें कि लखनऊ के प्रसिद्ध बड़े इमामबाड़े में एक युवती के डांस का 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लखनऊ में माहौल गरमा गया है. असल में इस समय चेहल्लुम का समय है और शिया मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादाद में चेहल्लुम के मौके पर इमामबाड़ा में मजलिस करते हैं.