बदायूं. एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. खेत में हाईटेंशन तार टूटकर गिरा, जिसकी चपेट में आने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की जिद में अड़े रहे. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को शांत कराकर सड़क से जाम क्लियर कराया. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- पैदल चलते-चलते आई मौतः क्रेन ने मां-बेटे को कुचला, एक झटके में तबाह हो गया हंसता-खेलता परिवार

बता दें कि पूरा मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पड़ौआ गांव का है. जहां रहने वाला 12 साल का शिवम अपने घर से खेत जाने के लिए निकला. खेत जाने के रास्ते में हाईटेंशन तार टूटा हुआ गिरा था, जिसकी चपेट में वह आ गया. करंट की चपेट में आने से शिवम की मौत हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को लगी हड़कंप मच गया. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें- भाजपा धोखेबाज पार्टी है, जनता को एक दशक से छल रही…अखिलेश यादव का हमला, अर्थव्यवस्था के दावे को लेकर सरकार से पूछा सवाल

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि 3 दिन से तार टूटा हुआ गिरा था, जिसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार दी गई. उसके बाद भी तार को हटाया नहीं गया. बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से ही शिवम की जान गई है. ऐसे में विभाग के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों ने की. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.