बदायूं. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कार सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई है. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. चारों दोस्त जन्मदिन मनाकर अपने घर लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें- ये ठग, हमसे लेकर हमको ही देता है… AI से हुई चैट को लेकर अभय सिंह का मजेदार बयान, सुनते ही सभी विधायक लगाने लगे ठहाके

बता दें कि घटना बाइपास पर एआरटीओ कार्यालय के पास उस वक्त घटी, जब 3 युवक अपने लेखपाल दोस्त के साथ जन्मदिन मानने के लिए कार से रेस्टोरेंट गए थे. चारों बर्थडे मनाकर उझानी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर बाइपास पर लगे जिला पंचायत के बोर्ड से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें- नाना, नातिन और हवस का खेलः 70 के बुजुर्ग ने 15 साल की किशोरी से बनाए संबंध, हुई गर्भवती, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टर ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों की पहचान लेखपाल हर्षित सक्सेना, रूबल और हर्षित गुप्ता के रूप में हुई है. वहीं अंकित (24) गंभीर रूप से घायल है. सभी लेखपाल हर्षित सक्सेना का बर्थडे मनाने के लिए गए थे.