बदायूं. 4 बच्चों की मां अपनी समधी के प्यार में इस कदर दीवानी हुई कि अपना घर परिवार छोड़कर उसके साथ फरार हो गई थी. परिजनों का आरोप था कि महिला अपने साथ कीमती जेवर और नकदी भी ले गई थी. महिला के पति ने थाने में न्याय की गुहार लगाई थी. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. महिला ने समधी के साथ भागने की बात को लेकर बड़ा बयान दिया है.
इसे भी पढ़ें- खाक छान रहा योगी सरकार का सिस्टम! मौत बांट रहे झोलाझाप डॉक्टर, जहरीले इंजेक्शन ने ली मासूम की जान, और कितनी मौत का इंतजार है?
महिला का कहना है कि पति शराब का आदी है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. वह किसी के साथ फरार नहीं हुई, बल्कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़ने पर मजबूर हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. महिला के दावे के बाद मामले में नया मोड़ सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- ‘BJP झूठे आंकड़े फैलाती है’, योगी सरकार पर अखिलेश यादव का करारा हमला, महाकुंभ को लेकर दे डाला बड़ा बयान
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जिले के दातागंज थाना क्षेत्र का है. जहां, ममता नाम की महिला पर आरोप है कि वह अपनी बेटी के ससुर शैलेंद्र के साथ घर के सारे जेवर और पैसे लेकर फरार हो गई. ममता का अपने समधी के साथ अफेयर चल रहा था. दोनों ने कई बार संबंध भी बनाए. पीड़ित पति ने बताया था कि उसकी पत्नी पहले भी 3 बार समधी के साथ भागने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन हर बार उसे रोक लिया गया था. मगर इस बार वह रात के अंधेरे मे घर का कीमती सामान और जेवरात समेटकर समधी के साथ ऑल्टो कार में फरार हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें