बदायूं. यूं तो भाजपा के तमाम बड़े नेता महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा का दावा करते हैं, लेकिन यहां तो बीजेपी विधायक ने ही कांड कर दिया. कांड भी कोई छोटा-मोटा नहीं. बीजेपी विधायक हरीश शाक्य, बरेली के कारोबारी समेत 3 लोगों के खिलाफ गैंगरेप और जमीन हड़पने का आऱोप लगा है. साथ ही महिला का वीडियो भी बनाने का आरोप है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह कार्रवाई एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर की गई है. कोर्ट ने 10 दिन के भीतर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे.
इसे भी पढ़ें- ‘साहब मेरी पत्नी को खोज दीजिए’! बेटी की होने वाली थी शादी, उससे पहले आशिक के साथ नौ दो ग्यारह हुई 45 साल की मां, अब…
बता दें कि पीड़ित युवक ने पीड़ित ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया था बिल्सी के विधायक हरीश शाक्य और उनके साथियों के द्वारा 2022 में 20 बीघा जमीन हड़पने की कोशिश की. जिसकी शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन पुलिस वालों ने एफआईआर दर्ज नहीं की. इसी मामले को लेकर मां और पत्नी 17 सितंबर 2024 को बिल्सी सीट से भाजपा विधायक हरीश शाक्य के कैंप कार्यालय पहुंचीं. जहां विधायक ने अपने साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जिसके बाद कोर्ट ने विधायक और 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था.
2 साल पुराना है मामला
पीड़ित युवक का कहना है कि जमीन हड़पने का मामला 2 साल से चल रहा है. शहर से सटी 20 बीघा से अधिक जमीन पर साल 2022 में बिल्सी के भाजपा विधायक हरीश शाक्य की नजर पड़ी थी. जिसके बाद विधायक 80 लाख बीघे के हिसाब से जमीन खरीदने की बात की थी. उसके बाद विधायक ने पैसा नहीं दिया. इतना ही नहीं विधायक ने उसके चचेरे भाई को पुलिस से पिटवाया भी, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली और उसके बाद मृत भाई के बीवी से उसके और उसके पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवा दिया. इस दौरान जमीन मामले में पुलिस ने सत्ता में बैठे विधायक के पवार के डर से 2 साल तक कोई कार्रवाई भी नहीं की. अब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
इन पर है जमीन हड़पने का आरोप
विधायक हरीश शाक्य, उनके भाई सतेंद्र व धर्मपाल शाक्य, भतीजे ब्रजेश कुमार शाक्य निवासी कादराबाद, हरिशंकर व्यास निवासी जालंधरी सराय थाना सदर कोतवाली, अनेग पाल निवासी आवास विकास बदायूं, आनंदप्रकाश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल राधेश्याम एनक्लेव सिविल लाइंस बरेली, मनोज कुमार गोयल नारायणगंज उझानी, शैलेंद्र कुमार सिंह पंजाबी कॉलोनी नारायणगंज उझानी, हरीशचंद्र वर्मा निवासी डीएम रोड प्रेमनगर बदायूं, विपिन कुमार बाहरचुंगी बदायूं, चंद्रवती, दिनेश कुमार, रामपाल, दिनेशचंद्र.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें