बदायूं. जिले में बीती रात बड़ा हादसा हुआ है. गंधक-पोटाश पीसते समय धमाका हुआ और एक ही परिवार के 4 लोग झुलझ गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और खौफनाक मंजरः यात्रियों से भरी चलती बस बनी आग का गोला, मची चीख-पुकार, फिर जो हुआ…

बता दें कि घटना बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के नगला शाहबाद गांव की है. जहां रहने वाला एक परिवार बीती रात गंधक और पोटाश पीस रहा था. इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घर में कंपन हुई. धमाके में प्रदीप औऱ 3 बच्चे झुलस गए. धमाके की गूंज सुनते ही आसपास के लोग डर के मारे घरों से निकले. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पुहंचाया.

इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत से सामनाः चलती कार में लगी आग, देखते ही जलकर हो गई खाक, जानिए फिर कार सवारों का क्या हुआ…

घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों की टीम घायलों पर निगरानी बनाए हुए हैं. एक बच्चे ने आखों में जलन और धुंधलेपन की जानकारी दी है. पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, स्वतः संज्ञान लेते पुलिस घटना की जांच करने की बात कह रही है.