बदायूं. हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसान के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन! साल भर पुलिस से बचने के लिए बदलती रही ठिकाने, यूपी-राजस्थान और हरियाणा के कुंवारे लड़कों को बनाया निशाना

बता दें कि पूरा मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के घटियारी गांव का है. जहां रहने वाले किसान सोपली कश्यप बुधवार रात घर से खेत जाने के लिए निकले, लेकिन घर वापस नहीं लौटे. गुरुवार सुबह जब गांव के लोग अपने-अपने काम के लिए निकले तो सोपली कश्यप की लाश खेत में पड़ी देखी. जिसके बाद गांव के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी.

इसे भी पढ़ें- फिर सिस्टम होगा हैंग! यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, ED ने PMLA कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने किसान के शव को पीएम के लिए भेजा है. किसान के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. शुरुआती जांच में पिटाई कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगी.