बदायूं. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 2 युवकों ने अपनी मां की बेरहमी से पिटाई की. दोनों ने अपनी मां को इस कदर पीटा कि हालत गंभीर हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और हाहाकारः ‘यमदूत’ बनकर कार को घसीटते ले गया ट्रक, 4 लोगों का हाल देख कांप उठे लोग

बता दें कि पूरा मामला बिल्सी थाना क्षेत्र के खैरी गांव का है. 2 कलयुगी बेटों ने मिलकर किसी बात को लेकर मां की बेदम पिटाई की. दोनों को पीटता देख आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख दोनों मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में जंगलराज! जीरो टॉलरेंस नीति की उड़ रही धज्जियां, हर रोज बेटियों को नोच रहे ‘इंसानी भेड़िए’, 4 साल को दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार

पुलिस ने घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. वहीं घटना को लेकर गांव के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.