बदायूं. मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं… ये बात नवविवाहिता ने सुहागरात पर अपने पति को बताई. जिसके बाद पति के होश उड़ गए. उसको ये बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. अब पुलिस ने मामले में दूल्हे और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान दूल्हे ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसे सुन पुलिस भी सन्न रह गई.

इसे भी पढ़ें- साहब…ये अंधेर नहीं तो और क्या? महाकुंभ भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के नहीं दिए जा रहे शव! अखिलेश यादव का बड़ा आरोप

बता दें कि पूरा मामला जिले के अलापुर कस्बे का है. जहां 22 जनवरी को नीरज नाम की लड़की की शादी उसके प्रेमी पुष्पेंद्र के साथ हुई थी. दोनों का पहले से ही प्रेम संबंध था. इस बीच दोनों के शारीरिक संबंध भी बने. जिससे लड़की गर्भवती हो गई, लेकिन उसने इस बात की जानकारी अपने प्रेमी पुष्पेंद्र को नहीं दी. जब दोनों की शादी हो गई तो सुहागरात पर उसने ये बात अपने पति को बताई, जिसे सुनकर उसे यकीन नहीं हुआ. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- CM योगी को अधिकारियों का ठेंगा! महाकुंभ नगरी में VIP गाड़ियों की बेधड़क एंट्री, आदेशों को दरकिनार कर अधिकारी कर रहे मनमानी, गड़बड़ी हुई तो जिम्मेदार कौन?

वहीं घटना के बाद आरोपी दूल्हा और उसके घर वाले फरार हो गए. लड़की की पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और फिर आरोपी दूल्हे और उसकी मां को गिरफ्तार किया. इस दौरान दूल्हे ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सुहागरात पर पत्नी ने ढाई माह की गर्भवती होने की जानकारी दी थी. उसके बाद उसने मामले की जानकारी परिजनों और आसपास के लोगों को दी तो तरह-तरह की बातें करने लगे. जिसके बाद उसने मां के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं अब भी 5 लोग फरार हैं, जिनके खिलाफ मृतका के पिता ने केस दर्ज कराया है.