बदायूं. यूपी पुलिस की लापरवाही और सुस्त रवैये ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाया है. एक पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय के बाहर जाहर खा लिया. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं एसपी देहात ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘कांग्रेस के पतन का कारण राहुल गांधी और…’,मंत्री दिनेश प्रताप का करारा हमला, जानिए भाजपा नेता ने ऐसा क्या कहा?
बता दें कि पूरा मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के हारनाथ तालगांव का है. जहां रहने वाली निशा ने थाने पहुंचकर पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. पीड़िता ने शिकाय़त में बताया था कि बच्चे को जन्म देने का बाद ससुरालवाले ने जबरदस्ती तलाक करा दिया है. उसके बाद भी पुलिस ने ससुरालवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
इसे भी पढ़ें- सांसद महोदया झूठ बोल रहीं या साहब? इकरा हसन ने ADM पर लगाया अभद्रता का आरोप, तो अफसर ने कह दी ये बात…
महिला का आरोप है कि अपनी शिकायत को लेकर वह 7 महीने से चक्कर काट रही थी. उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. जिससे परेशान होकर एसपएसपी कार्यालय के बाहर जहर का सेवन किया. महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसपी ने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत करने के निर्देश दिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक