बदायूं. हैवानियत की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला जेल में बंद अपने पति से मिलकर घर लौट रही थी. इसी दौरान एक युवक ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने मामले की शिकायत की है. पुलिस ने खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘बहरी’ सरकार, ‘अंधा’ सिस्टम! न्याय के लिए 2 दिन से मोबाइल टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, 6 बार CM दरबार में अर्जी लगाने पर भी सुनवाई नहीं, क्या यही है सुशासन ?
बता दें कि पूरा मामला बदायूं के बिल्सी क्षेत्र का है. जहां रहने वाली एक महिला 9 अक्टूबर को जेल में बंद पति से मिलकर रात में लौट रही थी. इसी दौरान सदरपुर के पास सुल्तान नाम का युवक मिला औऱ उसे खेत में खींच ले गया और रेप किया. वहीं महिला ने जब शोर मचाया तो मारपीट की. इतना नहीं घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. महिला की चीख सुनकर लोग मौके पर आ गए. लोगों को आता देख मौके से आरोपी फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- जयंती पर सियासी जंगः JPNIC पहुंचकर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर मालार्पण नहीं कर सके अखिलेश यादव, सरकार को घेरते हुए बोला तीखा हमला
वहीं घटना के बाद महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. महिला ने शिकायत में बताया कि सलमान पहले भी कई बार छेड़खानी की है, जिसकी रिपार्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने की बात कही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें