बदायूं. एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मौत के बाद से युवक की पत्नी लापता है. परिजनों ने युवक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- अस्पताल में नजर आई ‘मौत’: ऑपरेशन थिएटर में मंडराता नजर आया सांप, मरीजों और स्टाफ में मची खलबली, फिर…
बता दें कि पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव लौड़ाबहेड़ी का है. जहां रहने वाले भूपेंद्र (23) की अचानक तबियत बिगड़ी. तबियत बिगड़ते ही डॉक्टर बुलाकर चेकअप कराया गया. इस दौरान डॉक्टर ने भर्ती कराने की सलाह दी. परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृतच घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी हाइड्रोजन बम बना रहे तो हम भी… मंत्री ओपी राजभर का करारा पलटवार, परमाणु बम का जिक्र कर जो कहा…
वहीं परिजनों ने पुलिस से शिकायतल करते हुए बताया कि भूपेंद्र की पत्नी का किसी युवक के साथ अफेयर चल रहा था. जिसे फोन पर बात करते हुए रंगेहाथ पकड़ा भी था. वहीं मृतक की बहन का दावा है कि उसने घटना वाले दिन भाभी और उसके प्रेमी को कमरे में एक साथ देखा था. जब उसने कमरे में जाने की कोशिश की तो अंदर नहीं जाने दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. उन्हीं दोनों ने मिलकर हत्या की है. पुलिस मामला दर्ज कर दोनों की तलाश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें