बागपत. वो किसी ने ठीक ही कहा कि प्यार में पड़े लोगों से ज्यादा खतरनाक कोई नहीं सकता. अपवे प्यार को पाने के लिए कुछ प्रेमी-प्रेमिका किसी भी हद तक जाने को तैयार होते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां 6 बच्चों के पिता ने 17 साल की महबूबा के साथ जहर खाकर जान दे दी. इस घटना ने सभी को चौंकाकर रख दिया है.

इसे भी पढ़ें- उनके पास विनाशकारी हथियार हैं, जो… राजा भैया के खिलाफ पत्नी भानवी सिंह ने PMO में की शिकायत, दी चौंकाने वाली जानकारी

बता दें कि पूरा मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का है. जहां एक व्यक्ति और किशोरी रेलवे ट्रैक पर बेसुध मिले थे. दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने दोनों की पहचान की तो पाया कि 17 की किशोरी और युवक शामली के रहने वाले हैं और दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे.

इसे भी पढ़ें- सहस्त्रधारा में कुदरत का तांडवः बादल फटने से आई तबाही, 10 लोगों के मौत, कई लापता, जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी

पुलिस की जांच में पता चला कि 17 साल की किशोरी और देशपाल (38) के बीच प्रेम संबंध थे. देशपाल के 6 बच्चे थे. दोनों ईंट भट्टे में काम किया करते थे. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. दोस्ती धीरे-धीरे करके मोहब्बत में बदल गई. उसके बाद किशोरी देशपाल के घर आने-जाने लग गई. ऐसे में परिजनों को दोनों को रिश्ते की भनक लग गई और दोनों का मिलने-जुलने से नाराजगी भी जाहिर की. ऐसे में साथ जीने-मरने की कसम खाकर दोनों 3 दिन पर घर से लापता हो गए और फिर जहर खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.