बागपत. यूपी में क्राइम का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज लड़कियों और महिलाओं के साथ अत्य़ाचार के मामले सामने आ रहे हैं, जो भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल रहा है. दावे भी अब रहम की दुहाई मांग रहे हैं, लेकिन सरकार और उसका सिस्टम झूठ का पुलिंदा गढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा, जिसका खामियाजा प्रदेश के बहन-बेटियां चुका रही हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक किशोरी के साथ युवक ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की. किशोरी ने विरोध किया तो वहशी ने उसके सीने को चाकू से गोद दिया. किशोरी को इलाज के लिए गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- साहब! मैं वही कर रहा जो मजनू ने लैला के लिए… प्रेमिका के लिए हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक, घंटों करता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा, फिर…

बता दें कि पूरा मामला रमाला क्षेत्र के एक गांव का है. जहां किशोरी के घर वाले किसी काम से घर से बाहर गए थे, जिसकी भनक लगते ही पड़ोस में रहने वाला 26 साल का वीरसैन घर में घुस गया. 13 साल की किशोरी को अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी. किशोरी ने उसका विरोध किया तो पिटाई करते हुए कंधे और सीने पर चाकू से वार कर दिया. किशोरी की चीख सुनकर आसपास पड़ोस के लोग पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- देवभूमि में फिर तबाही आई, बर्बादी लाईः चमोली और रुद्रप्रयाग में फटा बादल, कई लोग लापता, मलबे में ‘जिंदगी’ की खोज

इस दौरान आरोपी ने पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गया. घटना के बाद किशोरी को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस ने आरोपी वीरसैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की बात पुलिस कह रही है.