मेरठ. जिले से साइबर ठगी का मामला सामने आय़ा है. जहां साइबर ठगों ने अधिवक्ता की पत्नी को शेयर ट्रेडिंग में रकम तीन गुना करने का झांसा देकर 32.39 लाख रुपए की ठगी की है. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस ठगों का खाता फ्रीज करने की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं…’, PDA जनसभा में भड़के सपा नेता, गद्दार कहते हुए कह डाली ये बात…

बता दें कि पूरा मामला विकास विहार मोहनपुरी का है. जहां अधिवक्ता मनोज राजवंशी की पत्नी को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है. साइबर ठगों ने अधिवक्ता की पत्नी वंदना को व्हाट्सएप पर मैसेज किया और शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाने की बात कही. ठगो ने अधिवक्ता की पत्नी को रकम तीन गुना करके देना का झांसा दिया. जिस पर अधिवक्ता की पत्नी तैयार हो गई.

इसे भी पढ़ें- मौत की सुहागरातः आखिर ऐसा क्या हुआ कि दूल्हा-दुल्हन की चली गई जान, नजारा देख घर वाले भी रह गए हैरान

उसके बाद ठगों ने अधिवक्ता की पत्नी को एक व्हाट्सएप ग्रुप में एड किया और फिर पहला निवेश 1 लाख रुपए कर दिया. इसके बाद ठगों ने लगातार उनसे बातचीत कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर और रकम निवेश करने की बात कही. जिसके बाद अधिवक्ता की पत्नी ने 10 से 12 बार में कुल 32.39 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. वहीं जब महिला ने पैसा निकालने की कोशिश की तो पैसा नहीं निकला. जिसके बाद उन्हें पता लगा कि उनके साथ ठगी हो गई है. उसके बाद मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.