बागपत. जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लड़की के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मौत की सुहागरातः आखिर ऐसा क्या हुआ कि दूल्हा-दुल्हन की चली गई जान, नजारा देख घर वाले भी रह गए हैरान

बता दें कि पूरा मामला बड़ौत के जोनमाना गांव का है. जहां बलराम नाम के लड़के का कक्षा 12वीं की छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के प्यार की चर्चा गांव में थी. जिन्हें लड़की के घरवालों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. जिसके बाद घरवालों ने दोनों को फांसी के फंदे में लटकाकर मार डाला. वहीं लड़कों के घर वालों का आरोप है कि बलराम को घर बुलाकर गला दबाकर हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं…’, PDA जनसभा में भड़के सपा नेता, गद्दार कहते हुए कह डाली ये बात…

घटना के बाद लड़की के घरवाले मौके से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया है. लड़की के पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ और पीएम रिपोर्ट के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल पाएगा. बाकी फरार लोगों की भी तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.