बागपत. शराब पीकर किराए के कमरे में हंगामा करने का विरोध करने पर 4 पुलिसकर्मियों ने महिला और उनके ससुर से मारपीट की थी. जिनके खिलाफ पीड़िता ने केस दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने चारों को जमानत दे दी है. हालांकि, एसपी ने शिकायत मिलते ही चारों को निलंबित कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- कानून के रखवाले के काले कांडः दारोगा ने दोस्त के साथ मिलकर किशोरी का किया अपहरण, फिर किया गैंगरेप, दहला देगी दरिंदगी की वारदात

बता दें कि बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनके घर में चार पुलिसकर्मी किराए पर रहते हैं. पुलिसकर्मी 24 घंटे शराब के नशे में रहते हैं, वह और स्वजन जब भी किराया लेने जाते हैं, तभी शराब पीने से पुलिसकर्मियों को मना करते हैं. आरोपित पुलिसकर्मी उनके साथ गाली-गलौज करते हैं. एक पुलिसकर्मी तो गंदगी भी कमरे के बाहर फेंक देता है.

इसे भी पढ़ें- ये ‘डबल इंजन’ की सरकार है या ‘डबल ब्लंडर’, SIR के बाद अखिलेश यादव ने मतदाता सूची पर उठाए सवाल, 3 करोड़ वोटर गायब होने के आरोप

वहीं ऐसा करने से मना करते हैं तो अन्य किराएदारों के साथ भी गाली-गलौज कर पुलिस का रौब दिखाते हैं. धमकी देते हैं कि अगर शिकायत की तो झूठे केस में फंसाकर जेल भेज देंगे. उनके ससुर ने बीते 4 जनवरी को शराब पीने से मना किया तो चारों पुलिसकर्मियों ने गिरेबान पकड़कर उसके दोनों बेटे को मारने की धमकी दी. डायल-112 पर काल करने पर पुलिस आई और आरोपित पुलिसकर्मियों को देखकर बगैर कार्रवाई के लौट गई थी.

इसे भी पढ़ें- UP में सर्दी का सितमः प्रदेश के कई जिलों ने ओढ़ी कोहरे की चादर, भयंकर ठंड को लेकर अलर्ट जारी

कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार का कहना है कि महिला की तहरीर पर हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, कपिल शर्मा, गौरव कुमार व कांस्टेबल प्रत्यक्ष के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट औऱ धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर सीएचसी में मेडिकल कराया. जमानती अपराध होने की वजह से आरोपितों को नोटिस देकर छोड़ा गया है.