बागपत. एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. घटना में दोनों की जान चली गई. नजारा देख आसपास में मौजूद लोगों की चीख निकल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- UP में दवा नहीं, ‘जहर’ की डोज बिक रही! 71 करोड़ की नकली दवाएं सीज, जानिए काले कारोबार की कहानी

बता दें कि पूरा मामला अहेड़ा रेलवे हॉल्ट का है. शामली से दिल्ली जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन से गुजर रही थी. इस दौरान दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर स्टेशन में खड़े थे. जैसे ही ट्रेन गुजरी वैसे ही दोनों ने आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी. इस दौरान दोनों ट्रेन से टकराकर दूर जा गिरे. घटना देख लोगों की चीख निकल गई. जिसके बाद स्टेशन में मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और रेलवे के अधिकारियों को दी.

इसे भी पढ़ें- बाबा’राज’ में मौज हो गई! योगी सरकार ने आउटसोर्स सेवा निगम का किया गठन, कर्मचारियों को मिलेगा पूरा मानदेय

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान युवक मृत अवस्था में मिला और वहीं युवती गंभीर रूप से घायल थी, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में युवती की भी मौत हो गई. दोनोंं की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. दोनों ने खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.