बागपत. बीच बाजार 2 महिलाओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों महिलाओं के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दोनों एक-दूसरे का बाल खींचते हुए हाथापाई करती नजर आ रही हैं. दोनों के बीच मारपीट की वजह पैसों को बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO कॉल पर मौत का खेलः पत्नी को पति ने किया फोन, फिर कैंची से काट ली गर्दन, हैरान कर देगी सुसाइड की स्टोरी

बता दें कि पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बाजार पुलिस चौकी इलाके का है. जहां बीच बाजार में पैसों के लेन-देन को लेकर पहले 2 महिलाओं के बीच कहासुनी हुई. देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई तक जा पहुंची. दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल नोंचे और एक-दूसरे से खींचतान की. दोनों को लड़ता देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़ें- परीक्षा से पहले जिंदगी ‘फेल’: एग्जाम देने जा रहे थे 2 भाई, रास्ते में एक को निगल गई मौत, इस हाल में मिला दूसरा…

उसके बाद लोगों ने दोनो को अलग-अलग कर लड़ाई रुकवाई. जिसके बाद मामला शांत हुआ. दोनों महिलाओं के लड़ाई का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था.

देखें वीडियो-