बागपत. पुलिस ने अवैध तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने 19 तमंचा, 1 पिस्टल समेत अधूरे बने हुए कई हथियार जब्त किए हैं. साथ ही 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- उम्र का लिहाज तो किया होता! बहू को अकेला देख ससुर की डोल गई नियत, कमरे में घुसकर किया गंदा काम, फिर…
बता दें कि पुलिस को चमरावल मार्ग पर इंद्रदेव इंस्टीट्यूट के पास अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और मौके से भारी मात्रा में हथियार और अधूरे बने हथियार के साथ कई उपकरण भी बरामद किया. मामले में पुलिस ने सोहेल, सिद्धार्थ उर्फ वीशू, अंकुर, अनुज और सुशील को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ का विधायक बेलगाम! थाने में भाजपा MLA अशोक कोरी पर सपा कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप, क्या यही है CM योगी का सुशासन?
पूछताछ में आऱोपियों ने पुलिस को बताया कि वे आसपास के गांवों और दूसरे जिलों में हथियार की तस्करी करते थे. हथियार बनाने के बाद सप्लायर को दे दिया जाता था. सप्लायर एक तमंचे को 3 हजार से लेकर 7 हजार के रूप में बेचने का काम करते थे. पुलिस आरोपियों ने पूछताछ कर रही है. आगे और भी खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें