बागपत. कुछ दिनों बाद बहन अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधेंगी. राखी से पहले राखी की वेरायटी को लेकर हिंदू नेता प्राची साध्वी का विवादित बयान सामने आया है. साध्वी प्राची ने चांद-सितारे वाली राखी को लेकर बयान दिया है और उसे इस्लाम से जोड़कर साजिश का नाम देते हुए राखी जिहाद बताया है. अब ये बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन रहा है और नए विवाद को जन्म दे रहा है.
इसे भी पढ़ें- नेता जी को जिंदगी नहीं उद्घाटन जरूरी! बिना अनावरण कराए पुल को शुरू करने पर भड़के मंत्री दयाशंकर सिंह, अधिकारी को हड़काया
बता दें कि साध्वी प्राची ने ऋषिकेश में चांद-सितारे वाली राखी बिकते हुए देखी थी. जिसे लेकर बागपत में बयान दिया है. साध्वी प्राची का कहना है कि जैसे ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ के बाद रक्षाबंधन को निशाना बनाया जा रहा है. रक्षाबंधन पर जिहादी राखी जिहाद फैला रहे हैं. जिससे हिंदू बहनें सतर्क रहें. सनातन धर्म के लोगों को चेत जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- UP में कानून खाक छानने को है! स्वामी प्रसाद को पीटने वालों को पूर्व मंत्री के समर्थकों ने किया लहूलुहान, अब लोगों के बीच इस चीज को लेकर छिड़ी बहस…
साध्वी प्राची ने महिलाओं और युवतियों से अपील की है कि इन राखियों का बहिष्कार करें. ऐसी राखियां बिल्कुल न खरीदें, जिनको या तो दूसरे मजहब के लोगों ने बनाया है या फिर उस पर इस्लामिक प्रतीक चिह्न बना हो. ऐसे हाथों से बनी चीज़ों में शुद्धता नहीं, बल्कि साजिश हो सकती. इसके जगह बेशक कलावा बांध लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक