बागपत. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने चुनरी से अपनी 3 बेटियों की गला घोटकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद भी उसी चुनरी से फांसी लगाकर खुद भी जान दे दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने 3 बच्चियों और महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. चार मौत ने पुलिस के सामने कई अनसुलझे सवाल खड़े किए हैं, जिनका जवाब खोजने में पुलिस जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- अपहरण, रेप, शादी और…किशोरी ने बच्ची को दिया जन्म, अब 3 साल बाद कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
बता दें कि पूरा मामला दोघट के टीकरी कस्बे का है. जहां विकास नाम का युवक, उसकी पत्नी और 3 बेटियां रहती थीं. विकास टूरिस्ट बस चालक है, जो 2 दिन के लिए घर आया था. जब विकास घर पर नहीं था तो उसकी पत्नी तेज कुमारी ने अपनी तीनों बेटियों का चुनरी से गला घोट दिया. तीनों की जान लेने के बाद उसने छत के पंखे पर उसी चुनरी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं जब विकास घर पहुंचा तो दरवाजा खोलने के लिए कई बार आवाज दी, जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी… ‘मुर्दा’ है आपका सिस्टम! अस्पताल की लापरवाही से युवक की मौत, शव ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो गोदी में उठाकर ले गया बेटा
विकास की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने टार्च जलाकर कमरे के अंदर देखा तो चारों की लाश दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस ने पड़ोस के रहने वाले किशोर को रोशनदान से कमरे में उतरवाया. जिसके बाद पुलिस ने चारों की लाश को कमरे से बाहर निकाला. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मरने वाले की पहचान पुलिस ने तेज कुमारी (29) बेटी गुंजन (7), किट्टो (2), मीरा (पांच माह) के रूप में की है. हालांकि, तेज कुमारी ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसकी कोई जानकारी विकास के पास भी नहीं है. ऐसे में 4 लोगों की मौत अभी राज ही है, जिसका खुलासा करने में पुलिस जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें