बागपत. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी आवाज चली गई है. घटना सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. यहां तक की डॉक्टर भी अचंभित है. युवक का इलाज जारी है. परिजनों को उम्मीद है कि इलाज के बाद युवक की आवाज आ जाएगी. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- इलाज के नाम पर दी ‘मौत’! जिला अस्पताल में मरीज के साथ क्रूरता, डॉक्टरों ने मनोरोगी समझकर बांधे हाथ-पांव, तोड़ा दम, जिंदगी छीनने वालों पर कार्रवाई कब?

बता दें कि पूरा मामला ख्वाजा नंगला गांव का है. जहां रहने वाला रोहित को सांप ने उस वक्त डस लिया, जब वह नल में पानी भर रहा था. सांप के डसते ही रोहित जमकर चीखा. चीखने के बाद उसकी आवाज चली गई. उसके बाद रोहित को जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाकर बेहतर इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली धमाके से ‘दहला’ देश: लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट में UP के 2 लोगों की मौत, 2 घायल, घटना जानकर दहल उठेगा दिल

वहीं युवक के आवाज जाने से डॉक्टर भी हैरान हैं. डॉक्टर का कहना है कि सांप से डसने से उसका वोकल कॉर्ड प्रभावित हुआ है. यही वजह है कि उसकी आवाज चली गई. इससे पहले ऐसा मामला देखने को नहीं मिला है. परिजन उम्मीद कर रहे हैं कि इलाज के बाद रोहित की आवाज लौट सकती है.