अनुप मिश्रा, बहराइच. जिले के चौधरी चरण सिंह घाघरा नदी में जिउतिया पर्व के अवसर पर बड़ी घटना घटी है. जिउतिया पर्व के लिए स्नान करने आई महिलाएं और उनके साथ आईं 2 बालिकाएं नदी में स्नान के दौरान डूब गईं. दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- ‘ओ भाई! इतनी क्यों पी ली है’… शराब के नशे में नाले में कूद गया शख्स, फिर सांप को पकड़कर खेलने लगा, VIDEO वायरल

बता दें कि पूरी घटना मोतीपुर तहसील अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र की है. जहां घागरा नदी में सीमा और लाली नाम की 2 लड़कियों का स्नान करते समय अचानक पैर फिसल गया. हादसे में दोनों की डूबने से मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सुजौली पुलिस थाना प्रभारी हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालिकाओं की तलाश शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें- अश्लील है ये गुरू जी! ‘सर पढ़ाते वक्त सीने में लगाते हैं हाथ’, छात्राओं ने शिक्षक पर लगाए आरोप, जानिए पूरा मामला…

हालांकि, अब तक दोनों बालिकाओं के शव नहीं मिल पाया है. स्थानीय तैराकों द्वारा लगातार तलाश जारी है. घटना स्थल पर पुलिस के अलावा फॉरेस्ट इंस्पेक्टर शैलेंद्र सोनकर, उप निरीक्षक शंकर सिंह और मारकंडे मिश्रा, कांस्टेबल मनीष यादव और विपिन यादव, तथा भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद आर्य व अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे. क्षेत्रीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हुए और बालिकाओं की खोजबीन में मदद कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक