अनुम मिश्रा, बहराइच. पुलिस और सर्विलांस टीम ने बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 4 शातिर चोरों समेत चोरी का सामान खरीदने वाले 3 सर्राफा व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी सीतापुर जिले के निवासी हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- प्यार, साजिश और खूनी वारदातः 4 साल बाद महिला और 3 बच्चों को मिला न्याय, हत्या करने वाले 2 आरोपियों को मिली सजा-ए-मौत

बता दें कि पिछले एक सप्ताह से कोतवाली देहात, नगर और दरगाह थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई थी. जिसके बाद प्रभारी पुलिस अधीक्षक (एसपी ग्रामीण) डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने पुलिस और एसओजी टीम को इन वारदातों पर लगाम लगाते हुए आरोपियों को दबोचने के निर्देश दिए थे.

इसे भी पढ़ें- UP में कोई कायदा-कानून नहीं! न तो नोटिस न ही सूचना, सीधे गरीब के घर पर चलावा दिया बुलडोजर, बेलगाम सिस्टम पर कब लगेगी लगाम?

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र पांडे की देखरेख में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षिता तिवारी और प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी के नेतृत्व में जांच तेज की गई. सर्विलांस टीम के दिवाकर तिवारी और कोतवाली देहात पुलिस ने त्रिमुहानी मोड़ से चोरों को गिरफ्तार किया. सीतापुर जिले के आलम उर्फ कल्लू, कासिम, सिराज, और सलमान के पास से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात और 5 लाख से अधिक नकदी बरामद हुई. सीओ सिटी रमेश पांडेय ने बताया कि ये चोर गिरोह दिन में रेकी कर रात को ताला लगे मकानों को निशाना बनाते थे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक