अनूप मिश्रा, बहराइच. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चक्की में सरसों का तेल निकलवाने गई एक 70 वर्षीय महिला की चक्की के पट्टे में फंसकर मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें- लग्जरी कार, नीली बत्ती, अफसरों वाला रुतबा और… एक गलती ने खोल दी फर्जी IAS की पोल, जानिए पुलिस के हाथ कैसे चढ़ा जालसाज
बता दें कि पूरा मामला नानपारा थाना क्षेत्र के सलीकाबाद गांव का है. जहां रहने वाली जमुना देवी मेहरबान नगर के शिवाला बाग के सामने स्थित एक चक्की में सरसों का तेल निकलवाने गई थीं. तेल निकलवाने के बाद अचानक उनकी साड़ी का पल्लू चक्की के घूमते हुए पट्टे में फंस गया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वह पूरी तरह से मशीन की चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- ‘मरने दो इसे यहां’… महिला ने छत से लगाई छलांग, अस्पताल ले जाने के बजाय पति ने जमकर पीटा, क्रूरता का VIDEOO देख खौल उठेगा खून
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया कि परिवार वाले पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हैं. पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है, ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें