Bahraich Road Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंदा दिया। इस हादसे में बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पति की मौके पर मौत
यह पूरा मामला जिले के नानपारा इलाके का है। जहां कोटवा गांव स्थित नहर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार (Bahraich Road Accident) पत्नी सुमन की मौत हो गई। वही पति दिलीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पति का बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
READ MORE: चूहों ने कुतर डाले शव के आंख-कान, प्रशासन ने लिया एक्शन, मुर्दाघर के सुपरवाइजर पवन कुमार निलंबित, अन्य कर्मचारियों से मांगा जवाब
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दिलीप अपनी पत्नी सुमन (Bahraich Road Accident) फेरी लगाने के लिए समान लेने रूपईडीहा बाजार गए थे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


