बहराइच. कहते है न ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. ये बात विवेक पर बिल्कुल फिट बैठती है. विवेक को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह रातों-रात करोड़पति बन जाएगा. विवेक ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे 3 करोड़ रुपए अचानक से मिल जाएंगे. विवेक के बुलंद किस्मत ने उसे रातों-रात फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया और वह करोड़पति बन गया.
इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग को पीटते हुए शर्म नहीं आई! बहू ने पहले ससुर को लाठी से पीटा, फिर जड़ दिया मुक्का, देखें बर्बरता का VIDEO
बता दें कि पयागपुर के गोपरा गांव के निवासी विवेक ने बेंगलुरू बनाम गुजरात के बीच खेले गए मैच में MY 11 CIRCLE में 49 रुपये लगाकर टीम बनाई थी. जो मैच खत्म होने के बाद नंबर-1 पर आई. नंबर-1 पर आने वाली टीम को 3 करोड़ रुपए और एक महिंद्र थार इनाम में मिलती है. ऐसे में विवेक ने ये इनाम अपने नाम कर लिया और रातों-रात करोड़पति बन गया. विवेक कक्षा 12वीं का छात्र है. विवेक के घर वालों ने करोड़पति बनने में खुशी जाहिर की है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO कॉल पर मौत का खेलः पत्नी को पति ने किया फोन, फिर कैंची से काट ली गर्दन, हैरान कर देगी सुसाइड की स्टोरी
इससे पहले यूपी के मिर्ज़ापुर के दयाराम करोड़पति बने थे. दयाराम ने ड्रीम 11 पर तीन करोड़ रुपये का इनाम जीता था. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने बेटे के नाम से ड्रीम 11 की आईडी बनाकर टीम बनाई थी. लखनऊ और पंजाब के बीच हुए मैच में उन्होंने अपनी टीम बनाई थी. उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते दयाराम ने फर्स्ट प्राइज जीता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें