अनुप मिश्रा, बहराइच. शहर के चौक बाजार स्थित पीपल चौराहा से घंटाघर तक नगर पालिका की तरफ से अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की गई. सड़कों के दोनों ओर पटरियों पर दुकानदारों द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. दुकानें और ठेला लगाने वाले दुकानदारों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए ये कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में खासी नाराजगी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- ये ‘अन्याय’ नहीं तो और क्या है? UP में अतिक्रमण के नाम पर गरीबों पर जुल्म, 40 साल से रह रहे 100 लोगों को कर रहे बेघर! अब तक कहां सो रहा था ‘अंधा सिस्टम’?

इस अभियान के दौरान नगर पालिका के अधिकारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में दुकानदारों की अवैध रूप से लगाई गई दुकानें और ठेले हटाए गए, जिससे कई व्यापारियों में आक्रोश फैल गया.

इसे भी पढ़ें- ‘UP में लोन नहीं, मौत बांट रहे’! फाइनेंस कंपनी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, कब चलेगा कानून का हंटर?

व्यापारियों का आरोप है कि उन्हें कोई पूर्व सूचना दिए बिना ही उनके सामान को जब्त कर लिया गया और उनकी दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया. वहीं प्रशासन का कहना है कि सड़कों पर किए गए अतिक्रमण से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी और लगातार शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक