बहराइच. जिले के कैसरगंज इलाके में आदमखोर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आदमखोर लगातार मासूम बच्चों पर हमला कर रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. जानवर के हमले में अब तक 4 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 से अधिक लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं. इन सबके बीच सीएम योगी भेड़िया प्रभावित मंझारा तौकली गांव के गांधी बाजार पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण करने निकले, तभी सीएम योगी 2 जानवर दिखाई दिए. सीएम योगी ने वन विभाग को पकड़ने आदेश दिए. पकड़ न आने पर देखते ही गोली मारने के आदेश दिए.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस में जाएंगे आजम खान? कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा सपा नेता का पोस्टर, अटकलों का बाजार गर्म
बता दें कि मझारा तौकली इलाके के तकरीबन एक दर्जन गांव भेड़िए के आतंक के साए मे जी रहे हैं. जहां पहुंचकर प्रभावित परिवारों से सीएम योगी ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने मृत बच्चों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही. इस दौरान सीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें- अमित शाह जी…जिन दलित वोटों के लिए आप इसे बचा रहे..! रोहिणी घावरी ने गृहमंत्री पर चंद्रशेखर आजाद को बचाने के लगाए आरोप, जानिए ऐसा क्या कह दिया?
इतना ही सीएम योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी परिवार कच्चे मकान में रह रहे है, उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए. इतना ही जिन घरों में शौचालय या दरवाजा नहीं है, उसकी व्यवस्था भी करने की बात कही, ताकि लोग सुरक्षित रहें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें