अनूप मिश्रा, बहराइच. डिप्टी सीएमओ के पद पर नियुक्त डॉक्टर राकेश प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ड्राइवर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- अगर यही ‘सुशासन’ है, तो जंगलराज किसे कहेंगे? चोरी के शक में 2 हत्या को लेकर कांग्रेस का हमला, सरकार को घेरते हुए कह दी बड़ी बात

बता दें कि जनपद बहराइच में डिप्टी सीएमओ के पद पर नियुक्त डॉक्टर राकेश प्रसाद कोतवाली देहात क्षेत्र में एक किराए के मकान में अकेले रहते थे. डॉक्टर राकेश प्रसाद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके कमरे से बरामद हुआ है. ड्राइवर जब खाना लेकर उनके घर पहुंचा तो अंदर से रूम का दरवाजा बंद था. लाख कोशिशों के बाद भी दरवाजा जब नहीं खुला तो ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें- वो एक मुर्गी चोर-बकरी चोर…अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले आजम खान का बड़ा बयान, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कह दिया…

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि डॉक्टर राकेश प्रसाद का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने मृतक डॉक्टर राकेश प्रसाद के परिजन को सूचना दे दी है. घटना की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा.