बहराइच. पहले भेड़िए, फिर तेंदुआ और अब जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. एक नेपाली हाथी ने साइकिल सवार युवक पर हमला कर घायल कर दिया है. गनीमत रही कि ग्रामीणों को हमले की भनक लग गई और सही समय पर पटाखा फोड़ दिया, जिससे हाथी जंगल की ओर भाग गया. उसके बाद ग्रामीणों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत का आखिरी सफर’: खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी बोलेरो, 2 की गई जान, 3 लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग, ड्राइवर की ये गलती पड़ी भारी…
बता दें कि पूरी घटना सुजौली थाने क्षेत्र की है. जहां सुबह मुबारक नाम का शख्स मजदूरी के काम से निकल था. इसी दौरान भवानी पुर भरथा के बीच अचानक हाथी आया और उसे अपनी सूंड में लपेट लिया. उसके बाद पैर से ठोकर मारते हुए जमीन पर पटक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कुछ ग्रामीणों ने तत्काल पटाखा फोड़कर हाथी को भगाया, जिससे युवक की जान बच गई.
इसे भी पढ़ें- आर्डर-आर्डर… पति-पत्नी से नहीं तो किससे करेगा सेक्स? जानिए आखिर हाई कोर्ट ने क्यों कही ये बात…
उसके बाद ग्रामीणों ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जानकारी रेंज कार्यालय को दी. प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को मोतीपुर सीएचसी भेज दिया गया. जहां घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. वन विभाग मौके पर पहुंचकर हाथी की जानकारी जुटाने में लग गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक