बहराइच. जिले में बड़ा हादसा हुआ है. पटाका फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. धमाके इतना भयानक था कि इलाका गूंज उठा. हादसे के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस पर घटना को दबाने का आरोप लगा है.

इसे भी पढ़ें- ‘सुनो थोड़ा ध्यान इधर भी लगा लो! अगर उम्र बढ़ने का रिचार्ज खत्म नहीं कराना तो…,’ लेडी कॉप ने अनोखे अंदाज में लोगों से की ये अपील

बता दें कि पूरा मामला कोट बाजार की कटहरी बाग का है. जहां अवैध पटाका फैक्ट्री संचालित हो रही थी. बुधवार की रात फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ. जिसके बाद आग लग गई. घटना के वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे. विस्फोट होने के बाद मजदूर बाहर की ओर भागे. इस दौरान वे आग की और विस्फोट के चपेट में आ गए. जिसमें 6 मजदूर घायल हो गए. आग लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में UP का ये कैसा हाल? घर में घुसकर दरिंंदे ने दलित किशोरी से किया रेप, मां पहुंची तो की ये हरकत…

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, इस मामले को लेकर जब पयागपुर थानाध्यक्ष से जानकारी मांगी तो टाल मटोल जवाब देते हुए कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पुलिस के संरक्षण में अवैध फैक्ट्री का संचालन हो रहा था?