बहराइच. जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक परचून की दुकान पर सामान लेने गए एक युवक की पिता-पुत्र ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि मामूली बात पर शुरू हुए विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- अरे…उम्र का लिहाज तो किया होता! 50 साल की महिला पर चढ़ा इश्क का बुखार, बेटी के सुसर के साथ हुई फरार, जानिए समधी-समधन अनोखी LOVE STORY

बता दें कि रामजीत नामक युवक रुपईडीहा में एक परचून की दुकान पर कुछ सामान खरीदने गया था. इसी दौरान दुकान मालिक और उसके बेटे से किसी बात पर उसका विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पिता-पुत्र ने मिलकर रामजीत पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. रामजीत को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा.

इसे भी पढ़ें- महिला तो महिला, अब जानवर भी… टेस्ट ट्यूब के जरिए बच्चे को जन्म देंगी गाय-भैंस, जानिए ये कैसे हुआ संभव…

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल रामजीत को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान रामजीत ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

इसे भी पढ़ें- मैरिज एनिवर्सरी बनी डेथ एनिवर्सरीः शादी सालगिरह के दिन विधवा हुई विवाहिता, 1 दिन पहले ही बेटी को दिया था जन्म

वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक रामजीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों की गहनता से जांच कर रही है.