बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में खूंखार भेड़ियों का हमला जारी है। आदमखोर जानवरों ने अब तक 40 से अधिक लोगों पर हमला किया है। जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं। भेड़िये के आतंक से लोग सहमे और डरे हुए है। डर की वजह से लोग घरों में दुबक कर बैठ गए है। वहीं अब इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुड़िया का सहारा लिया जाएगा। आइए जानते है कि आखिर कौन सा नया जाल बिठाया जा रहा है….

यूपी के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है। अब इन आदमखोर भेड़ियों को जाल में फंसाने के लिए रंग बिरंगी गुड़ियों को इस्तेमाल किया जा रहा है। इन्हें चारे के रूप में इस्तेमाल कर भेड़ियों को पकड़ा जाएगा। दरअसल, हमलावर जानवर अधिकांश बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं, इसलिए जाल और पिंजरे के पास बच्चों के आकार की बड़ी-बड़ी ‘टेडी डॉल’ लगाई हैं। क्यों कि यह भेड़िये काफी चालाक है और रात में शिकार करने के बाद ये अपनी मांद में चले जाते हैं। साथ ही लगातार यह अपनी जगह बदल रहे है।

ये भी पढ़ें: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का हमला जारी: फिर एक बच्ची को बनाया निवाला, अब तक 10 लोगों की हो चुकी है मौत, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश

वन विभाग अब बच्चों की पेशाब में भिगोई गई रंग बिरंगी गुड़ियों का इस्तेमाल कर रहा है। इन्हें चारे के रूप में नदी के किनारे, भेड़ियों के आराम स्थल और मांद के पास लगाया गया है। आपको बता दें कि जिले में यह भेड़िए बीते कुछ महीनों से लगातार ग्रामीणों पर हमला कर रहे है। आदमखोर जानवरों को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें: UP Bahraich Wolf Attack: नरभक्षी भेड़ियों के आगे सिस्टम लाचार! जानिए अबतक मौत और घायलों का आंकड़ा