बहाराइच. जिले के कैसरगंज क्षेत्र के मंझरा तौकली इलाके में भेड़िए ने आतंक मचा रखा था. वन विभाग की टीम ने भेड़िए को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. भेड़िए के हमले में 6 लोगों की मौत हुई. वहीं लगभग 30 लोग घायल हुए. इससे पहले भी वन विभाग की टीम ने एक भेड़िए को गोली मारी थी.
इसे भी पढ़ें- खूनी रात की खौफनाक सुबहः किसान की पीट-पीटकर हत्या, खेत में लहूलुहान मिली लाश, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
बता दें कि पिछले एक महीने से मझारा तौकली इलाके के तकरीबन एक दर्जन गांव भेड़िए के आतंक के साए मे जी रहे थे. आतंक ऐसा कि सीएम योगी भेड़िया प्रभावित मंझारा तौकली गांव के गांधी बाजार पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया था और सीएम योगी ने वन विभाग को भेड़िए को पकड़ने के आदेश दिए थे. पकड़ न आने पर देखते ही गोली मारने के आदेश दिए थे.
इसे भी पढ़ें- मां, बेटा और मौत का खौफनाक मंजरः ट्रेन से कटकर गर्भवती महिला और 5 साल के बेटे की मौत, जांच में जुटी खाकी
इतना ही सीएम योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जो भी परिवार कच्चे मकान में रह रहे है, उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए. इतना ही जिन घरों में शौचालय या दरवाजा नहीं है, उसकी व्यवस्था भी करने की बात कही, ताकि लोग सुरक्षित रहें. अब भेड़िए के अंत से लोगों ने राहत की सांस ली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें