बहराइच. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में 1 साल का बच्चे समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING : चुनाव जंक्शन पर बड़ा हादसा, ट्रैक पार कर रहे 6 यात्रियों की ट्रेन से कटकर मौत, स्टेशन पर मचा कोहराम
बता दें कि घटना बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर मदन कोठी चौराहे उस वक्त घटी, जब गिट्टी से लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और खाईं में जा गिरा. इसी दौरान ट्रक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में 1 साल का बच्चा, 1 महिला और 2 पुरुषों की मौके पर ही जान चली गई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- घर में ही छाप रहे थे नकली नोट, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पीएम के लिए भेजा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. शुरुआती जांच में घटना की वजह कोहरा और चालक को झपकी आना बताया जा रहा है, जिसकी वजह से भीषण हादसा हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

