बहराइच. जनपद बहराइच कोतवाली कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-बहराइच हाइवे पर कोनारी बंगला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में कांवड़ लेकर महादेवा मंदिर जा रही एक युवती को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी. हादसे में युवती की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- गलती किसी और की, भुगते कोई और..! पार्षद के खिलाफ FIR लिखना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, डिप्टी CM का फोन और हो गया लाइन हाजिर, जानिए पूरा माजरा…

बता दें कि युवती कैसरगंज से बाराबंकी स्थित प्रसिद्ध महादेवा मंदिर के लिए कांवड़ लेकर पैदल जा रही थी. जैसे ही वह लखनऊ-बहराइच हाईवे पर कोनारी बंगला के पास पहुंची, एक अनियंत्रित तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसा होता देख लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- चोर चुस्त, UP पुलिस सुस्त! राजधानी में बढ़ा क्राइम, चोरी का सिलसिला जारी, आखिर कहां खाक छान रहे कानून के रखवाले?

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली कैसरगंज की स्थानीय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना से कांवड़ यात्रा पर निकले अन्य श्रद्धालुओं में भी भय का माहौल है. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे हाइवे पर गति सीमा का पालन करें और विशेष रूप से धार्मिक यात्राओं पर निकले पैदल यात्रियों के प्रति सावधानी बरतें. साथ ही श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे सड़क पर चलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें.