विक्रम मिश्र, बहराइच/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का हमला जारी है। भूखे आदमखोर भेड़िये ने एक बार फिर बच्ची को अपना निवाला बनाया है। गरेठी गुरुदत्त सिंह पुरवा में बच्ची की मौत से हाहाकार मच गया है। बाराबीघा कुटिया में भी एक महिला पर हमला किया है। जिले में अब तक 41 लोगों पर हमला हुआ है। जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अहम निर्देश जारी किए हैं।

बहराइच में भेड़िए के आतंक से अब भी लोग सहमे और डरे हुए है। जबकि ठंड के मौसम में तेंदुआ का आतंक बढ़ जाता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित विभागों को इन आदमखोर जानवरों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। इन जानवरों के हमलों को नियंत्रित करने के लिए पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: भेड़िया, तेंदुआ, बाघ, सियार, किस-किस से निपटेगा वन विभाग? रात के अंधेरे में दबे पांव आ रहा ‘शिकारी’, शाम होते ही घरों में कैद हो रहे लोग

विभाग करें व्यवस्था

सीएम योगी आदित्यनाथ के पहले दिए गए निर्देश में वन, पुलिस, पंचायतीराज विभाग और राजस्व विभाग ऐसे गांव या इलाके चिन्हित करें जहां पर आदमखोर जानवरों की आवाजाही होती है। इन इलाकों में जानवरों से बचने के उपाय के साथ जागरूकता के लिए कार्यक्रम चलाए। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी इस कार्यक्रम में विभागों के सहयोग के लिए तत्परता दिखाने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: खून के प्यासे आदमखोरः फिर एक्टिव हुए खूंखार भेड़िए, एक बच्चे और बुजुर्ग पर किया हमला, जानिए किस हाल में मिले दोनों…

वरिष्ठ अधिकारी जनपद में करंगे कैंप

मुख्यमंत्री योगी ने वन मंत्री को निर्देशित करते हुए कहा है कि वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संवेदनशील जनपदों में ही कैम्प करें और संदिग्ध इलाकों में पेट्रोलिंग के लिए टीम गठित कर जायजा लेते रहे। इसके अलावा बहराइच, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत और बिजनौर में अतिरिक्त वन कर्मियों की ड्यूटी लगाने के लिए भी सीएम ने निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने सुदूर ग्रामीण अंचल में जहां पर विद्युत व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित न हो पा रही हो वहां पर ग्रामीणों को विभागों के द्वारा पेट्रोमैक्स देने के लिए भी कहा है।