बहराइच. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मामा-भांजे को अपने जद में ले लिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का मंजर देख लोग थर्रा उठे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘धरती के भगवान’ का मौत से सामनाः इलाज कर रही डॉक्टर को आया हार्टअटैक, फिर…
बता दें कि घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के झिंगहाघाट पुल के पास घटी है. जहां मामा और भांजा बाइक में सवार होकर बुढ़वा मेला जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को ठोकर मार दी. बाइक से गिरने के बाद दोनों ने डंपर के नीचे आ गए. जिससे दोनों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- डर्टी पॉलिटिक्स की डर्टी पिक्चरः 5 लाख की सुपारी और 6 हत्यारों ने मिलकर भाजपा नेता को लगाया ठिकाने, जानिए कुर्सी के खेल में कैसे लिखी गई कत्ल की स्क्रिप्ट?
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हादसे में मृतकों की पहचान सियाराम लोध (55) और अर्जुन यादव (25) के रूप में हुई है.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक