अनूप मिश्रा, बहराइच. जिले के महसी क्षेत्र में स्थित बागेश्वरी मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों के खण्डित किए जाने से पूरे इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया है. अराजक तत्वों के द्वारा खण्डित किए गए मूर्तियों को पुलिस द्वारा जबरन विसर्जित करवाए जाने के खिलाफ लोगों ने पुलिस में शिकायत की है. मंदिर के पुजारी ने कार्रवाई न होने की दशा में आत्मदाह की चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें- वाह! BJP सरकार में क्या विकास हुआ है…टंकियों में पानी भरते ही बहने लगता है ‘विकास’, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जल जीवन मिशन, कहां खाक छान रहे जिम्मेदार?

बता दें कि रामगांव थाना क्षेत्र के खशहा मोहम्मद पुर गांव में स्थित बागेश्वरी मंदिर में घुसकर देर रात अराजक तत्वों ने मंदिर में स्थापित कई मूर्तियों को तोड़कर खण्डित कर दिया. मूर्तियों के खंडित होने की जानकारी पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों का आरोप है कि इलाकाई अधिकारियों के द्वारा खंडित मूर्तियों को जबरन नदी में विसर्जित करवाया गया, जिससे पूरे इलाके के लोगों में नाराजगी व्याप्त है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा का भगोड़ा नेता…किसी ने बेचा घर, किसी ने बेचे गहने तो किसी ने लगा दी सेविंग्स,100 करोड़ लेकर भागा BJP नेता, क्या सरकार दिलाएगी न्याय?

हालांकि, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने कहा कि जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और नई मूर्तियां को स्थापित करवाया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन की शिथिल रवैया के खिलाफ इलाके के भाजपा विधायक के भीतर भी बेहद नाराजगी दिखी.