अनूप मिश्रा, बहराइच. जिले में इंसान और जंगली जानवरों के बीच टकराव का एक और दर्दनाक मामला सामने आया है. तेदुंए ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है. महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा और खौफ देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- शादी, खुशनुमा माहौल और मौत का तांडवः 20 फीट गहरी खाईं में जा समाई बारातियों से भरी कार, 3 की गई जान, 2 गंभीर घायल

बता दें कि थाना फखरपुर क्षेत्र के उमरी दहलौ गांव में झाड़ियों से अचानक निकले तेंदुए ने पानी भर रहीं महिला शांति को दबोच लिया. हमले में तेंदुए ने महिला के गले, सिर और माथे पर गंभीर चोटें पहुंचाईं. हमला होता देख ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह तेंदुए को भगाया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसके बाद लोगों ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- जमीन खा गई या आसमान निगल गया..! मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड से नवजात गायब, अस्पताल प्रशासन मौन, जिम्मेदार कब करेंगे कार्रवाई?

वहीं इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और तेंदुए की तलाश में अभियान जारी है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अकेले न घूमने और सतर्क रहने की सलाह दी है. घटना के बाद लोगों में डर का माहौल देखने मिल रहा है.