अनुप मिश्रा, बहराइच. जिले के अयोध्यापुरवा में आतंक मचाने वाले तेंदुए को आखिरकार वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया है. यह वही तेंदुआ है, जिसने मंगलवार रात को सोती हुई 80 वर्षीय वृद्ध महिला रहमाना पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. इसके पहले तेंदुए ने 13 वर्षीय बालिका साईबा समेत 4 अन्य लोगों पर भी हमला किया था, जिससे पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था.
बता दें कि तेंदुए के लगातार हमलों से परेशान ग्रामीणों में आक्रोश था. इसे देखते हुए वन विभाग ने मंगलवार को गन्ने के खेत में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया और शिकार के रूप में बकरी को बांधा. बुधवार रात लगभग 9 बजे तेंदुआ बकरी के चक्कर में पिंजरे में फंस गया, जिससे गांव वालों ने राहत की सांस ली.
इसे भी पढ़ें- इंतजार में पत्नी और बेटे की हो गई मौत, अब 56 साल बाद गांव पहुंचेगा जवान मलखान सिंह का शव, जानिए कौन हैं इनके परिवार में…
वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरीश सिंह और रेंजर रोहित यादव मौके पर पहुंचे और तेंदुए को रेंज कार्यालय ले जाने की कार्रवाई की. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन और न्यूज़ संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक की देखरेख में तेंदुए को ट्राली पर लादकर सुजौली रेंज कार्यालय ले जाया गया. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के दबीर हसन ने बताया कि तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण जिला प्रशासन द्वारा गठित डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा. इसके बाद विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. तेंदुए के पकड़ने के बाद अब ग्रामीणों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक