अनूप मिश्र, बहराइच. नगर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर चौराहे पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरा युवक अचानक ऊंची मीनार पर चढ़ गया. युवक को नीचे लाने के लिए प्रयास कर रहे दो लोगों को उसने ऊपर से धक्का दे दिया, जिससे दोनों नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- चुनाव आयोग निष्पक्ष क्यों नहीं है? सदन में गरजे अखिलेश यादव, EVM और चुनाव आयोग की नियुक्ति पर उठाए सवाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया. मीनार पर चढ़ा युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है. पुलिस ने घायल दोनों व्यक्तियों और उक्त युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है.
इसे भी पढ़ें- ये प्यार नहीं, हवस है! इश्क के जाल में फंसाकर युवक ने कई बार किया रेप, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लड़की ने कर दिया केस
घटना को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे घंटाघर चौराहा काफी देर तक जाम रहा. पुलिस ने भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



