अनूप मिश्रा, बहराइच. पयागपुर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिला है. क्षत-विक्षत मिले शव की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई में जुट गई. जानकारी के अनुसार मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
दरअसल, गोंडा बहराइच रेल प्रखंड के पयागपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक का शव रेलवे पटरी के किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान करवाई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है.
अज्ञात युवक का मिला शव
पयागपुर थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि युवक के शव मिलने की जानकारी लगते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गई. उनकी जांच में उन्होंने पाया कि युवक की मौत ट्रेन से कटकर ही हुई है. युवक के पास से कोई आइडी प्रूफ न होने के चलते उसकी पहचान नहीं हो सकी. मृतक की पहचान के लिए अलग-अलग थानों में उसकी फोटो शेयर की गई है. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक